Thursday, July 9, 2020

132:-आलेख।

नही दे सकते सम्मान तो मत करो पुलिस का अपमान:-अविनाश सिंह

यदि आप डॉक्टर है तो आपका कार्य हैं मरीजों का इलाज करना,वकील है तो आपका कार्य हैं वकालत करना,शिक्षक हैं तो आपको अध्यापन कार्य करना हैं।बात बिल्कुल सही हैं आपको एक कार्य निर्धारित हैं और आपको सरकार उसी कार्य हेतु वेतन दे रही हैं, किन्तु बात जब पुलिस की करते हैं तो समझ ही नही आता की उनका कौन से कार्य हैं हर कार्य में पुलिस ही रहती हैं आखिर क्यों?ऐसा क्यों?,झगड़ा हो तो पुलिस, चोरी हो तो पुलिस,मेले,प्रदर्शनी हो तो,नेता जी का आगमन हो तो पुलिस आखिर ये अन्याय क्यों है पुलिस के साथ।क्या वह इंसान नही?क्या उनका परिवार नही,क्या वो बाल बच्चे वाले नही है? सवाल तो बहुत है और जवाब कुछ नही।इस देश में कोई भी काम हो वह बिना पुलिस प्रसाशन के नही हो सकता। हत्या,डकैती,मर्डर,मेला आयोजन,चुनाव आयोजन,परीक्षा आयोजन से लगाए हर एक काम में पुलिस की आवश्यकता होती हैं। किन्तु उनको उनके हक का ना ही सुविधायें मिलती, न वेतन, न साधन। यह गलत है एक अध्यापक जो छ: घण्टे ड्यूटी करता उसका वेतन भी एक पुलिस वाले से कही अधिक है जो बारह घंटे से अधिक सेवा दे रहे हैं।बात यही तक खत्म नही होती, बात तो तब आहत की बढ़ जाती हैं जब हमारा ये समाज भी उसे गलत नजरिये से देखता हैं अनेकों उल्टे सीधे टिप्पणियां करता हैं।जरा सोचिये एक बार जब कहीं चार दिन पहले मरी लाश मिलती है तो लोग सबसे पहले इन्हें ही फ़ोन करते है और यह समाज तो अपने नाक बन्द करके दूर से देखता है किन्तु यही हमारे योद्धा पुलिस के लोग ही  उसके शिनाख्त से लेकर पंचनामा तक कराते हैं।
हा, यह कहना गलत नही की सभी पुलिस वाले ईमानदार होते हैं,कुछ गलत भी होते हैं एक मछली के खराब होने से तालाब तो दूषित हो जाता किन्तु पूरे तालाब की मछली नही खराब होती। शासन में कुछ खामियां हैं जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही सुदृढ़ करने की। जिस प्रकार आज देश में कोरोना एक वैश्विक महामारी हैं तब भी यह पुलिस पीछे नही हटी और देश सेवा के लिए अपने जान को दाव पे लगा कर आपको सुरक्षित कर रही हैं आखिर क्यों यह आपको हमको सोचना चाहिए। किन्तु आज समाज उस पर ही लाठी डंडे से प्रहार कर रहा हैं।यह गलत है, मैं अविनाश सिंह स्वयं एक समाज सेवक और कवि होने के नाते आपसे गुजारिश करता हूं की पुलिस प्रसाशन के प्रति अपने नजरिये में परिवर्तन लाइये,यदि आप पुलिस की मदद नही कर सकते तो उनको भला बुरा नही बोलिये और अच्छे नागरिक होने का परिचय दीजिये।

अविनाश सिंह
8010017450

No comments:

Post a Comment

हाल के पोस्ट

235:-कविता

 जब भी सोया तब खोया हूं अब जग के कुछ  पाना है युही रातों को देखे जो सपने जग कर अब पूरा करना है कैसे आये नींद मुझे अबकी ऊंचे जो मेरे सभी सपने...

जरूर पढ़िए।