खुशियों का गुलदस्ता हो
फूलों के जैसी खुशबू हो
परिवार जन का स्नेह हो
अपनों का प्रेम भाव हो
ऐसे जन्मदिन में प्यार हो।
नई जिंदगी की शुरुआत करें
सभी पुरानी बातों को भूल के
आगे की जिंदगी का पथ बनाये
इस जन्मदिन के पवन से पर्व पे।
हर साल में एक दिन तो खास होता
उसी दिन आपका भी जन्मदिन होता
इसे जी भर के जी लेना वो मेरे दोस्तों
क्योंकि ये दिन कभी वापस नही होता।
आज कुछ ऐसा करो की साल रहे खास
बेसब्री से जो इंतेजार था वो पल है पास
इस पल को युही तुम व्यर्थ ना जाने देना
तुम्हारी वजह से है माँबाप के सर पे ताज।
अविनाश सिंह
8001017450
No comments:
Post a Comment