पापा घर क्यो लेट आते हो
हर काम को तुम कर जाते हो
कभी नही तुम्हे थकते देखा
इतना कुछ कैसे सह जाते हो
पापा घर क्यो लेट आते हो
सुबह जल्दी कैसे उठ जाते हो
हमारा नाश्ता तक बनाते हो
हमेंं स्कूल छोड़ने के खातिर
खुद काम पर देर से जाते हो
पापा घर क्यो लेट आते हो
कपड़े पुराने ही पहनते हो
कोई शौक नही रखते हो
हमें सब कुछ खिलाते हो
खुद भी भूखे रह जाते हो
पापा घर क्यो लेट आते हो
अविनाश सिंह
8010017450
No comments:
Post a Comment