मैं सफल हो गया पापा
थोड़ी ताली तो बजा दो
तुम्हारे पथ पर चल रहा
मुझे सीने से तो लगा लो।
मुझे याद आती है तुम्हारी
बताओ अब कहाँ जाऊ मैं
बिन तुम्हारे किसको मैं
अपना बेस्ट पापा कहूँ मैं।
देखों न पापा आज मुझे
मैं पास हो गया हूं आज
मुझे भी गले लगा लो ना
मैं अच्छा बेटा बन गया हूं।
अविनाश सिंह
8010017450
No comments:
Post a Comment