Monday, July 13, 2020

170:-पंक्ति।

कुछ रिश्ते तो जलन से खत्म हो जाते हैं
तो कुछ रिश्ते वहम  से खत्म हो जाते हैं
इसमें गलतियों का क्या ही दोष दूँ जनाब
जहाँ लोग हमें साथ देख भस्म हो  जाते हैं

अविनाश सिंह
8010017450

No comments:

Post a Comment

हाल के पोस्ट

235:-कविता

 जब भी सोया तब खोया हूं अब जग के कुछ  पाना है युही रातों को देखे जो सपने जग कर अब पूरा करना है कैसे आये नींद मुझे अबकी ऊंचे जो मेरे सभी सपने...

जरूर पढ़िए।