पिता हमारे
चाँद और सितारे
लगते न्यारे।
पिता महान
है वो जीवन दान
करो सम्मान।
पिता का प्यार
न दिखता हमेशा
हो एक जैसा।
मुश्किल कार्य
हो जाते है आसान
पिता के साथ।
घर की नींव
भोजन का निवाला
रखते पिता।
पिता के रूप
अदृश्य महक सी
चारों तरफ।
पिता दुलारे
करे मार्गप्रशस्त
जीवन दान।
पिता की डाँट
सफलता का राज
रखना ध्यान।
घर की शान
रखे सभी का ध्यान
करो सम्मान।
अविनाश सिंह
8010017450
No comments:
Post a Comment