हर चीज आसान होगी
यदि प्रयास निरंतर होगी।
हिम्मत नही हारना चाहिए
प्रयास हमेशा करना चाहिए।
मुश्किल को जो करे आसान
बनता वही हैं सबमें महान।
सफलता मिले ये जरूरी नही
विफलता मिलने से दुखी नही।
हौसले से तो पहाड़ टूट जाते है
गिनीज बुक में नाम हो जाते हैं
किसी प्रयास में मिलेगी सफलता
हर बार नही मिलती हैं विफलता।
अविनाश सिंह
8010017450
No comments:
Post a Comment