उस शब में तेरा इन्तेजार करेंगे
जिसकी गर्दिश घनघोर होगी
तुझसे माजरत के लिए हम
सुबह से शाम इन्तेजार करेंगे
तेरी मुसर्रत भी क्या खूब होती
मानो फलक में खुदा का नूर है।
अविनाश सिंह
8001017450
जब भी सोया तब खोया हूं अब जग के कुछ पाना है युही रातों को देखे जो सपने जग कर अब पूरा करना है कैसे आये नींद मुझे अबकी ऊंचे जो मेरे सभी सपने...
No comments:
Post a Comment