हे ईश्वर
गिरा कर तू मुझे उठा दे
स्वपन से तू मुझे जगा दे
देकर मुझे दुर्गा की शक्ति
मुझे तू शक्तिशाली बना दे
हे ईश्वर
ये अबला नारी शब्द हटा दे
सबला नारी तू मुझे बना दे
जो डराये या धमकाये मुझे
उसे नर्क की तू राह दिखा दे
हे ईश्वर
अंधेरों में तू उजाला करा दे
जख्म पर मेरे मरहम लगा दे
इतनी शक्ति दे हमें ईश्वर दाता
मन मेरा शीतल जल से भर दे
अविनाश सिंह
8010017450
No comments:
Post a Comment