रोड तो हो रहे है चौड़े पर सिकुड़ रही है लोगों की जिंदगी।
यह बात सभी को अच्छे से पता हैं की पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए कितने महत्वपूर्ण होते हैं,हमें यह जीने के लिए ऑक्सीजन देते है खाने के लिए फल फूल, ईंधन के लिए लकड़ी और बहुत से लड़की से निर्मित सामान। और हम उन पेड़ पौधों को क्या देते है क्या कभी किसी ने सोचा? उसके थोड़ा से बड़े होते ही हम स्वार्थी बन जाते है उसमें एक बाल्टी पानी तक नही डालते है,फिर भी पेड़ हमसे कोई शिकायत नही रखते हैं वह हमें नियमित उपयोगी वस्तु देते रहते हैं किन्तु लोगों की इच्छा और लालच इतनी बढ़ गयी है की लोगों ने पेडों की अंधाधुंध कटान शुरू कर दिया हैं।
एक दिन में न जाने कितने जंगल और बाग साफ हो जा रहे है आज सबसे अधिक कटान होने का कारण हैं रोड आदि का चौड़ीकरण,रोड नाले आदि के निर्माण कार्य हेतु पेड़ो को काट कर गिराया जा रहा है जिससे रोड तो चौड़े हो रहे है पर लोगों की जिंदगी सिकुड़ रही है वह खुल कर साँस नही ले पा रहे है,रोड के इर्दगिर्द पेड़ो को लगाने का मकसद होता हैं प्रदूषण को रोकना,ध्वनि प्रदूषण को रोकना मिट्टी की कटान को रोकना किन्तु आज फोर लेन, सिक्स लेन के चक्कर में सारे पौधों पेड़ो को साफ कर दिया जा रहा है जिसका दुस्प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ रहा है सरकार,एजेंसियों और लोगों को यह सोचना चाहिए की एक पेड़ को बड़ा होने में कई साल लग जाते है और एक पेड़ कितने लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराता है,किन्तु इसे काटने में लोग जरा भी अहस नही करते हैं।
यह बात सही है की आज रोड के चौड़ीकरण की आवश्यकता हैं किन्तु एक बार में सभी पेड़ो को काँट कर इस कार्य को करना एक गलत तरीका हैं इसके पीछे सरकार और वन विभाग को विचार करना चाहिए और जब तक भरपाई न हो जाए पेड़ो को काटने के लिए अनुमति नही देनी चाहिए। यदि पृथ्वी पर पेड़ ही न रहे तो शुद्ध हवा और ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी जिससे हमारे जीवन का कोई अस्तित्व ही नही रहेगा।इस लिए पेड़ को काटने से पहले हमें नियमों का पालन करना चाहिए।
अविनाश सिंह
No comments:
Post a Comment