राफेल का भारत आने पर लोगों में खुशी की लहर।अविनाश सिंह।
सन 2019 से ही जबसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा राफेल के भारत आने की खबर मिली थी तब से लोगों के बीच में एक खुशी की लहर थी काफी लंबे काल के बाद आखिर वह वक़्त आ ही गया जब फ्रांस से पांच राफेल भारत की धरती पर आ गया है और सुरक्षित अंबाला पहुँच चुका हैं इससे सिर्फ बॉर्डर ही नही अपितु यह पूरे देश की सुरक्षा के लिए उठाया गया सबसे बड़ा कदम है।
कोरोना काल में जब पूरा देश परेशान है कोई अच्छी खबर नही सुनने को मिल रही थी तब राफेल के भारत आने की खबर से पूरा देश झूम उठा है कही मिठाई तो कही हवन पूजन हो रहा है और होना भी जरूरी है क्योकि यब हमारे देश की सुरक्षा व्ययस्था की बात है। जिस प्रकार से चीन और पाकिस्तान आये दिन भारत पर अपनी अभद्र हरकते करते हैं उसके मद्दे नज़र यह कदम सरकार की तारीफे काबिल हैं।
राफेल लड़ाकू विमानों का भारत में आना हमारे सैन्य इतिहास में नए युग की शुरूआत की यह एक सराहनीय कदम हैं जिसका सभी को बेसब्री से इन्तेजार था। राफेल में अनेक ऐसे मैकेनिज्म है जिसके द्वारा कई सौ किलोमीटर दूर से दुश्मनों के छक्के छुड़ाया जा सकता है।इसमें अनेक ऐसे आधुनिक तकनीकी है जैसे यह 2130 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम हैं,3700 किलोमीटर तक इसकी मारक क्षमता है,यह लगातार 10 घंटे उड़ सकता है एक मिनिट में 60 हजार फुट की ऊंचाई पर जा सकता है,हवा में ईंधन भरा जा सकता है।
अविनाश सिंह
8001017450
No comments:
Post a Comment