Thursday, July 16, 2020

203:-आलेख।

 कोरोना के बाद एक नए नव भारत का उदय होगा-अविनाश सिंह
जैसा की आप सभी को विदित हैं  की कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी हैं जिससे भारत देश लड़ रहा हैं,इस वायरस से देश में अनेकों मरीज रोजाना मिल रहे हैं और वर्त्तमान में कई सौ मौत हो चुकी हैं।कोरोना के बचाव हेतु अनेकसावधानियों को सरकार द्वारा और लोगों के द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा हैं।जिस प्रकार कोरोना से लड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं आज नही तो कल यह देश से चला जाएगा,लोग आज कोरोना से लड़ने के लिए अनेक सावधानी कर रहे है जैसे मास्क का प्रयोग,हाथों की निरन्तर धलना आदि किन्तु कोई कल के बारे में नही सोच रहा हैं कल कब कोरोना इन देश से चला जाएगा तो हमे स्वयं में अनेकों परिवर्तन करना है जो हमें, हमारे परिवार के लिए, हमारे     समाज, देश के लिए जरूरी हैं,कोरोना भले ही घातक है किन्तु इसनें अनेकों सीख लोगों को दिया हैं।
मैं अविनाश सिंह एक कवि होने के नाते आपको कुछ  परिवर्तन बता रहा हूं जिसे आप अपने दैनिक जीवन में कोरोना के जाने उपरांत जरूर अपनाएगा, जैसे घर के कामों में महिलाओं के साथ हाथ बटाना,घर पर कुछ न कुछ हरे सब्जी गमलों में निरंतर उगाना,यातायात का कम से कम प्रयोग करना,काम वाली बाई,नौकरों के साथ हमेशा प्रेम भाव रखना,गरीबों को हफ्ते में एक दिन भोजन कराना,गंदगी कम से कम करना,ऑनलाइन कम ऑफलाइन स्टोर से सामान खरीदना,साल में एक बार पौधरोपण करना,अपने से बड़ो का हमेशासेवा करना,डॉक्टर,पुलिस,नर्स,पत्रकार,किसान,सरकारी कर्मचारियों का सम्मान करना,आस पास सफाई रखना,छोटे काश्तकारों से सामान या वस्तुएं खरीदना आदि।कोरोना के जाने के बाद गाड़ी फिर से वही पटरी पर आएगी किन्तु हमें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक और सतर्क रहना होगा यदि इन सभी नियमों का पालन किया जाए तो निश्चित कोरोना के बाद एक नव भारत का निर्माण होगा।

अविनाश सिंह
8010017450

No comments:

Post a Comment

हाल के पोस्ट

235:-कविता

 जब भी सोया तब खोया हूं अब जग के कुछ  पाना है युही रातों को देखे जो सपने जग कर अब पूरा करना है कैसे आये नींद मुझे अबकी ऊंचे जो मेरे सभी सपने...

जरूर पढ़िए।