Saturday, July 11, 2020

145:-पंक्ति।

रंगोली सा परिवार बनें सिंचित हो रंगों से
खिलते रहे सभी  के चेहरे इन्हीं उमंगों से
खुशियों ने डाला है ऐसा अबीर का ये रंग
उमड़ उठा  हैं  सभी जन  के मन में उमंग

अविनाश सिंह
801017450

No comments:

Post a Comment

हाल के पोस्ट

235:-कविता

 जब भी सोया तब खोया हूं अब जग के कुछ  पाना है युही रातों को देखे जो सपने जग कर अब पूरा करना है कैसे आये नींद मुझे अबकी ऊंचे जो मेरे सभी सपने...

जरूर पढ़िए।